निर्मल हिण्डन कार्यकम नदी सुधार के क्षेत्र में सकारात्मक सोच पर आधारित सरकार और समाज की साझा पहल है ।
यह अभियान न होकर एक सोच है । इसके अन्तर्मत प्रयास रहेगा कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति हिण्डन व उसकी सहायक नदियां को अपनी सोच का एक हिस्सा बना सके । इसमें हिण्डन व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा निकट बसे समाज को अपनी नदी के साथ जोड़ने का प्रयास होगा । इस कार्यकम के तहत वह प्रत्येक कार्य किया जाएगा जिससे कि हिण्डन व उसकी सहायक नदियों तथा निकट बसे समाज का लाभ हो सके । हिण्डन या उसकी सहायक नदियों के बहाव क्षेत्र के सभी सात जनपदों ( सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद य गौतमबुद्धनगर) के सामाजिक कार्यकताओं, स्वयंसेवी संगठनों, किसानों, छात्रों व समाज के जागरूक नागरिकों को निर्मल हिण्डन के कारवां में शामिल कर सुधार कार्यो को अमल में लाया जाएगा । निर्मल हिण्डन अभियान का आगाज हिण्डन व उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मेरठ के मण्डलायुक्त डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में किया गया है । इस सम्पूर्ण कार्यकम का मुख्य उद्देश्य हिण्डन व उसकी सहायक नदियों को सरकार व समाज के सामूहिक प्रयास से निर्मल और अविरल बनाना है ।