इस कार्यक्रम में तुरंत व दूरगामी दो प्रकार की योजनाओं पर अमल किया जाना है । तुरंत प्रभाव में आने वाले कार्यों में सर्वप्रथम हिण्डन  निर्मल कोष का गठन किया जा चुका है । यह कोष हिण्डन सुधार के कार्यों में आर्थिक पक्षों को मजबूती देने के उद्देश्य के लिए बनाया गया है ।  इस कोष का गठन मेरठ विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किया गया  है । कोई भी आमजन व हिण्डन प्रेमी इस कोष में अपना आंशिक योगदान दे सकता है । शनिवार का दिन हिंण्डन दिवस घोषित किया गया है सप्ताह के प्रत्येक शनिवार हिण्डन नदी से सबंधित कार्यों में ही पूर्णत: उर्जा लगाई जाएगी ।

हिण्डन व उसकी सहायक नदियों के बहाव क्षेत्र के दोनों किनारों से दो किलोमीटर तक की दूरी के गांवों की सूची तयार की गई है । इन गांवों के नक्शे बनाना तथा इन सभी गांवों के तालाबों के चिन्हांकन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त निर्मल हिण्डन के प्रचार माध्यमों में उसका लोगो, वैबसाइट, फेसबुक पेज , व्हाट्सएप्प ग्रुप व ब्लॉग आदि तैयार किए गए हैं । इस अभियान की एक पुस्तक तथा डाक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने का कार्य भी प्रारम्भ किया गया है । निर्मल हिण्डन के लिए किए जाने वाले दूरगामी कार्यों के लिए मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आर्यका अखोरी की अध्यक्षता मे 10 सदस्यों की एक एक्शन प्लान समिति का गठन किया गया है । संबंधित विभाग के पदाधिकारी व विषय विशेषज्ञ इस समिति के सदस्य हैं । इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निर्मल हिंण्डन सुधार के कार्यों को अमल में लाया जाएगा ।